
गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर पंचायत स्थित मृत्युंजय राय व्यायामशाला मैदान के प्रांगण में आयोजित श्री शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञाचार्य श्रीधर द्विवेदी द्वारा अग्नि प्रज्वलित करके किया गया। कुल 16 पुरोहितों के द्वारा यज्ञ की विधिवत आहुति प्रारम्भ की गई। इस मौके पर परम तपस्वी ज्ञानानंद जी महाराज ने बताया कि आज से यज्ञ में यजमानों ने आहुति देनी प्रारम्भ हो गया है। जो प्रतिदिन यज्ञ के समापन तक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे से वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक धनंजय कृपालु जी महाराज के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा एवं भागवत कथा का श्रवण प्रतिदिन चलता रहेगा।यज्ञ देखने के लिए तथा यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही हैं। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालू गण कथा प्रवचन का भी लाभ ले रहे हैं। इलाके में इस आयोजन को लेकर भक्ति की बयार अनवरत जारी रहेगी। आयोजक यज्ञ की सफलता के लिए अपनी तैयारियों पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। गौरतलब हो कि शनिवार को कलश यात्रा के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का विधिवत शुभारंभ हुआ था। इस मौके पर परम संत ज्ञानानंद जी, योगी बिजेंद्र नाथ जी, संत चंन्द़शेखर अघोरी जी, मुकेश शास्त्री, अक्षयानंन्द जी, लल्लन राय, डा० रमेश राय,शंकरदयाल राय, आंनद पहलवान,पकालू राय, रबींद्र राय, अमरनाथ राय,डब्बू राय, गनेश राय, कैलाश राय,विनित राय सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।