
गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा किशोरी के साथ जबरन दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है ।पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर गांव के ही एक युवक के विरुद्ध पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। पीड़िता के पिता द्वारा गांव के ही एक युवक के विरुद्ध नामजद दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसकी पुत्री रविवार की शाम लगभग 7:30 बजे सिवान में शौच के लिए गई हुई थी। इस दौरान उक्त युवक ने सिवान में उसके साथ जबरन दुराचार किया । लगभग दो घंटे बाद घर पहुंची उसकी पीड़िता पुत्री ने आपबीती घटना के बारे में बताया। पीड़िता के पिता ने सोमवार को सुबह इस संबंध में पुलिस को तहरीर दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पिडिंता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है