
गाजीपुर । सादात नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित घर से बीते गुरुवार को रहस्यमय तरीके से लापता 36 वर्षीय सर्राफा व्यवसाई ऋषि उर्फ मनीष वर्मा तीसरे दिन शनिवार की देर शाम घर लौट आया। उसके घर लौटने से पिता मुन्नालाल सेठ, माता शीला देवी, पत्नी कीर्ति वर्मा, बेटी परी और पुत्र कार्तिकेय के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मनीष क्यों और कहां चला गया था, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देने की बजाय चुप्पी साध लिया।