

गाजीपुर । सादात थाना क्षेत्र के बिजरवां गांव के पास शुक्रवार की दोपहर में बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने मंगारी गांव निवासी राजेश सिंह की दो तोले की सोने की चेन, मोबाइल फोन और जेब में पड़े छह सौ रुपया लूट लिया। भुक्तभोगी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन करने के साथ ही आस पास लगे सीसी टीवी कैमरा का फुटेज खंगाला।जानकारी के अनुसार मंगारी गांव निवासी राजेश सिंह अपने पटीदारी में पड़ी शादी को लेकर मखदुमपुर बाजार में खरीदारी करने गए थे। अपनी बुलेट मोटर साइकिल से घर वापस जा रहे थे, तभी बिजरवां गांव के पास मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके उनसे खानपुर जाने का रास्ता पूछा और मौका पाकर पिस्टल सटाकर करीब ढाई लाख रुपए कीमत की ढाई तोले के सोने की चेन, मोबाइल फोन और पाकेट में रखा 600 रुपये लूट लिया और उनके बाइक की चाभी निकलकर भाग गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के साथ ही बदमाशों का हुलिया जाना। पुलिस आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। एसपी सिटी के साथ ही सैदपुर के सीओ अनिल कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किए और एसओ बागीश विक्रम सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसओ ने बताया कि घटना को लेकर छानबीन की जा रही है, लुटेरे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।