यूपी में उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा: सीएम योगी ने किया 635 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास:
युवाओं को रोजगार के नए अवसर: सीएम योगी ने ब्याज मुक्त ऋण योजना की घोषणा की, जनता ने लगाये जयकारे:
सीएम योगी का विकास पर जोर: गोरखपुर में रेलवे पुल उद्घाटन और चार लेन सड़क का शिलान्यास:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। कल सीएम योगी गोरखपुर में थे। इस दौरान उन्होंने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा में 635 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। फिर शिलान्यास समारोह में पहुंची जनता का संबोधन करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने यूपी में उद्यमिता के को बढ़ाने लिए युवाओं को 10 लाख का ब्याज फ्री लोन देने का ऐलान किया। इस लोन की खास बात ये है कि युवाओं को केवल मूल पूंजी वापस करनी होगी। ब्याज के जो भी पैसे होंगे वो सरकार चुकाएगी।
युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण
सीएम योगी के इस बयान से कार्यक्रम में आए लोगों ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया। जनता के समर्थन से उत्साहित सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश और क्षेत्र के युवा ब्याज मुक्त ऋण लेकर रोजगार कर न सिर्फ अपने परिवार में खुशहाली लाएंगे, बल्कि उनके रोजगार से राज्य सरकार के राजस्व को भी फायदा होगा। क्षेत्र का विकास होता रहेगा। स्थानीय युवा उद्यमी बन सकते हैं।
इन चरणों में मिलेगा मुफ्त लोन
उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को दो भागों में ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने पर सहमति बनी है। पहले चरण में 5 लाख रुपये तक और दूसरे चरण में 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस दावे के साथ उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि आज बालापार, टिकरिया और आसपास के लोगों के लिए रेलवे पुल का उद्घाटन किया गया है और बालापार, टिकरिया से गंगा तक चार लेन सड़क का शिलान्यास भी किया गया है।