
उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने दुर्घटना की खबर सामने आए है. यहां एक तेज रफ्तार SUV ने स्कूटी सवार भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों स्कूटी से दूर सड़क पर जा गिरे, जबकि उनकी स्कूटी SUV के नीचे फंस गई और कई किलोमीटर तक घिसटती रही. सड़क पर चिंगारियां और मची अफरा-तफरी हादसे के दौरान स्कूटी SUV के नीचे बुरी तरह फंसी रही और सड़क पर घिसटने से चिंगारियां उठती रहीं. हैरानी की बात यह है कि आरोपी चालक ने गाड़ी रोकने का कोई प्रयास नहीं किया. इस खौफनाक नजारे को देखकर सड़क पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए. वहां मौजूद लोगों ने इसे रिकॉर्ड कर लाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई शुरू की.
पुलिस जांच और आरोपी की पहचान:- पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वाहन की पहचान गाजियाबाद में एक निजी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर बृजेश सिंह के नाम से हुई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने पुलिस पर दबाव बढ़ाया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस बृजेश सिंह से पूछताछ कर रही है ताकि हादसे के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या चालक नशे में था या कोई अन्य वजह इस दुर्घटना के पीछे थी