
गाजीपुर । पी आर इंटरनेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अभ्युदय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा एवं औषधिढ प्रशासन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर मिश्र ‛दयालु और विशिष्ट अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक राय ने सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत बच्चों ने सिद्धि विनायक गणपति और विद्यादात्री माँ सरस्वती के आराधना पर क्लासिक नृत्य प्रस्तुत कर उनका आशीर्वाद लिया।उसके बाद वेलकम डांस प्रस्तुत कर मुख्य आगंतुक एवं अतिथियों का स्वागत किया। चौसर का खेल कितना भयानक होता है महाभारत के कौरवों और पांडवों के बीच हुए चौसर के खेल और द्रोपदी की लाज भगवान कृष्ण ने बचाकर अपने भ्रातृत्व का दायित्व पूरा किया का जीवंत प्रस्तुति प्रस्तुत कर लोगो को समाज मे बड़ा संदेश दिया।1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडेय की चिंगारी ने नाना साहब,रानी लक्ष्मीबाई के रूप में दावानल जा रूप धारण कर लिया जो सरदार भगत सिंह,चंद्रेशखर आजाद,विस्मिल,बटुकेश्वरदत्त,लाला लाजपत राय आदि के बलिदान तक लगातार चला और महात्मा गांधी के नेतृत्व में मिली आजादी का संगीतमय प्रस्तुति प्रस्तुत कर लोगो के रोम रोम में राष्ट्र प्रेम भर दिया।आज के समय बच्चों से अभिभावक बड़ी उम्मीद पाल लेते है जिससे उन पर बोझ बढ़ जाता है जिससे वे अवसाद में चले जाते है इस संबंध में एक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने अभिभावकों को संदेश दिया।इसके अलावा क्लासिक नृत्य ,फोक डांस,रॉक एंड रोल,फैमिली डांस,अघोरी नृत्य,नौ दुर्गा अवतार आदि की प्रस्तुति से मन मोहा,नर्सरी के छोटे छोटे बच्चों ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को उन्हें विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त स्थानों पर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर उंन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन का मंच प्रदान करते है। ग्रामीण परिक्षेत्र में इस प्रकार के विद्यालय से बच्चे बाहर न जाकर अपने गृह क्षेत्र में ही शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।उंन्होने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृव में भारत दसवे नंबर से पांचवी नम्बर पर आ गया है आगे हम जापान को भी पीछे छोड़ देंगे जिसमे ऐसे बच्चे बड़े होकर योगदान देंगे।विशिष्ट अतिथि ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारता है और व्यक्तित्व के विकास में सहायक होता है।।इस अवसर पर वीरेंद्र राय,इंजीनयर अरविंद राय,आनंद राय मुन्ना,राजेन्द्र राय, पंकज राय,टुनटुन सिंह,सौरभ राय ,प्रिंस राय,आदि मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान शीला राय व आगंतुको का स्वागत निदेशक संतोष राय गुड्डू व आभार प्रधानाचार्य के एम त्रिपाठी ने ज्ञापित किया।