गाजीपुर । सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के पक्का गंगा घाट पर आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां मौसी के रील बनाते समय एक 4 वर्षीय बच्ची की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। इस दौरान रील बनाने में व्यस्त मासूम की मौसी को डूबने की भनक भी नहीं लग पाई। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब बच्ची के मौसी की मोबाइल में रील बनाने का वीडियो देखा गया तो घटना मोबाइल में कैद हो गया था। बच्ची के डूबने का लाइव वीडियो देखने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी जब सैदपुर कोतवाली पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगो व गोताखोरो की मदद से तकरीबन 1 घंटे बाद मासूम बच्ची के शव को बरामद किया गया। वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहा की रहने वाली अंकिता पांडेय अपनी 4 वर्षीय इकलौती बच्ची तान्या को लेकर छठ पूजा के लिये अपने मायके गाजीपुर के सैदपुर के बौरवां गांव आयी हुई थी।आज अंकिता अपनी भाभी अर्चना,मां लक्ष्मीना और अपनी बहन स्मृति के साथ अपनी पुत्री को लेकर सैदपुर पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिये गयी हुई थी।
4 वर्षीय तान्या को उसकी मौसी के बड़े बच्चे अपने साथ गंगा स्नान को लेकर चले गये और तान्या की मौसी गंगा के किनारे खड़ी होकर इंस्टाग्राम पर रील के लिये बच्चों का वीडियो बनाने लगी।इसी दौरान तान्या डूबने लगी पर उसके साथ नहा रहे बच्चों और उसकी मौसी को इसकी भनक तक नहीं लगी और बच्ची डूब गयी।जब कुछ देर बाद बच्ची नहीं दिखी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई और पुलिस को बुलाया गया।करीब डेढ़ घण्टे बाद बच्ची का शव बरामद किया गया और शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया।
Leave a comment