
गाजीपुर । जिले के कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्ग पुलिस चौकी के कोठवा, बुजुर्गा गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की देर रात अज्ञात दरिंदों ने 50 वर्षीय दृष्टिहीन साधु रामनगीना यादव की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक अपने परिवार से अलग रहता था, उसकी शादी ब्याह नहीं हुआ था, बताया जा रहा है कि उसके बड़े भाई वकील यादव से उसकी नहीं बनती थी, इनके नाम से गांव में कुछ जमीन थी और ये गांव के ही मंदिर पर पूजा पाठ करते थे और घूमते रहते थे, और गांव के ही एक परिवार में इनका खाना पीना होता था और रात में ये वही बाहर सोते थे, पूनम ने बताया कि बीती रात सोमवार को ये खाना खाकर सोए थे, इनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर अंदर से लोग जब तक आते तबतक हत्यारे इनकी हत्या करके भाग गए थे, फिलहाल पूनम ने बताया कि दृष्टिहीन मृतक नगीना साधू पिछले कई साल से उनके यहां ही रहते थे, उनका अपने सगे भाई वकील यादव से नहीं बनती थी और वे अलग उनके यहां ही रहते थे। सूत्रों के अनुसार उनके नाम से कुछ पुश्तैनी जमीन थी और उसे वे बेचना चाह रहे थे जिसका विवाद भाई से चल रहा था।हत्या की वारदात साधु गांव की एक आटा चक्की के बाहर सोए हुए थे, जहां रात के अंधेरे में उन पर जानलेवा हमला किया गया।दृष्टिहीन साधुमृतक नगीना साधू (52) बचपन से ही दोनों आंखों से अंधे थे और मंदिर में पूजा-पाठ कर, गांव में भिक्षा मांगकर जीवन यापन करते थे। परिवार से अलग गांव के ही एक परिवार पिंटू और पूनम के यहां खाना खाकर सोए थे, हत्यारों ने वहीं दिया वारदात को अंजाम।पुलिस जांचपुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।ग्रामीणों में दहशत इस वीभत्स वारदात से गांव में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पड़ोसी नवीन कुमार ने बताया कि रात में इनकी आवाज आई थी, भोर में सबको जानकारी हुई है, पुलिस तफ्तीश कर रही है।पुलिस प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद का मामला बता रही है, लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक नगीना साधू उर्फ राम नगीना यादव दृष्टिहीन थे, गांव में उनके नाम से पुश्तैनी जमीन थी जिसे वो बेचना चाहते थे, सगे बड़े भाई वकील यादव और उनके परिवार से उनकी नहीं पटती थी, बीती रात हत्यारों ने गाला काटकर उनकी हत्या कर दी जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर चुकी है।