गाजीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सकलेनाबाद ददरीघाट , नौकापुरा और तिलकनगर,बंशीबाजार मुहल्ले में स्वजातीय बंधुओं से जनसम्पर्क एवं बैठक कर दिनांक 3 नवम्बर को उर्दू बाजार स्थित अजय कुमार श्रीवास्तव के आवास से चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर निकलने वाली भगवान श्री चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया और वाराणसी में सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का नाम बदलकर वाराणसी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स किये जाने पर आक्रोश जताया।महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार कायस्थ महापुरूषों का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल भाजपा सरकार अपना यह फैसला वापस नही लेती है तो प्रदेश के होने वाले विधान सभा उपचुनाव मे कायस्थ समाज खुलकर भाजपा का विरोध करेगी और अपने अपमान का बदला लेगी। उन्होंने स्वजातीय बंधुओं से इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील करते हुए कहा कि आज समाज में एक नई सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना लाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि घर में बैठकर राजनीतिक एवं सामाजिक टिप्पणी करने के बजाय सड़कों पर उतरकर अपनी एकता और ताकत दिखाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले समाज के सामने राजनैतिक उपेक्षा के चलते पहचान का संकट पैदा हो गया है । उन्होंने कहा कि अब समाज किसी के सामने हाथ फैलाने के बजाय अपनी ताकत के बल पर राजनीतिक मुकाम हासिल करेगा । इस सम्पर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिश्चन्द्र गौड़,अरुण सहाय, अजय कुमार श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, विपुल सिन्हा,शैल श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव, शिवाजी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, ,विजय कुमार, अभय श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे ।