गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के सलारपुर (अजईपुर) गांव स्थित झारखण्डेश्वर शिव मंदिर परिसर में सात दिवसीय अभिषेकतमात्मक रूद़ महायज्ञ के लिए संत कन्हैया जी महराज की देखरेख में आज शुक्रवार को कलश यात्रा निकली। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं एवं युवतियां तथा पुरुष हाथों में कलश लेकर लोहारपुर योगीबीर घाट स्थित गंगा घाट पहुंचे। जहां से गंगाजल लेकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे। इस बीच हर हर महादेव, बंम बंम भोले के जयकारे से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर परमसंत कन्हैया जी महराज कहा कि देवों के देव महादेव सृष्टि के संहारकर्ता एवं पालनहार है। इनके रूदा़भिषेक एवं यज्ञ से जीव को मनोवांछित फल प्राप्त होता है। उन्होंने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ से समाज का संस्कार होता है। यज्ञ के दौरान सभी देवता गण सूक्ष्म रूप से मौजूद होकर जीव को आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने कहा कि यज्ञ के धुंधले से समाज का संस्कार होता है। साथ ही समाज में भाईचारगी एवं समरसता का वातावरण तैयार होता है।इस मौके पर संजय जी महराज, केदारनाथ तिवारी, अखिलेश यादव, राजेंद्र तिवारी, प़भावती देवी,गिरिजा देवी, कमलेश यादव,कौलेश्वर तिवारी आदि शामिल रहे। यज्ञ का समापन आगामी 23 नवम्बर को पुणाऀहुती एवं भंडारे के साथ समापन होगा ।