गाजीपुर: जिले में शुक्रवार को शाम लगभग तीन बजे श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को डंपर ने जोरदार टक्कर मारी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई।जबकि कई घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर कुसम्ही कला मोड़ के पास डंपर ने श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत की सूचना है। जिसमें दो पुरुष व अन्य महिलाएं शामिल हैं। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। पिकअप सवार श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। सभी गोरखपुर के बांसगांव ,तहसील हल्दी चक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर डीएम आर्यका अखौरी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पिकअप में ओवरलोडिंग 24 श्रद्धालु मचान बनाकर सवार थे।

हादसा इतना भीषण था कि शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया।
घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटी रही है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लिया गया है। बता दे की सड़क हादसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वैसे तो सड़क हादसे अनेक कारण कारणों से हैं लेकिन सबसे अधिक दुर्घटनाएं ओवरलोडेड वाहनों की वजह से ही होती हैं। ओवरलोड पिकअप के चलते कई बार वाहन हाईवे पर रफ्तार भरते समय या खतरनाक मोड़ अपना संतुलन खो बैठते हैं। सड़क पर हादसे की चपेट में आ जाते हैं।पुलिस की लापरवाही के कारण ओवरलोडिंग होती है. अगर आज प्रयागराज से गोरखपुर के बीच ओवरलोडिंग की चेकिंग हुई होती तो ऐसा हादसा नहीं होता। आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन? पुलिस ओवरलोड गाड़ियों की चेकिंग की होती तो आज आठ श्रद्धालुओं की जान नहीं जाती। ओवरलोडिंग से भरे वाहनों की वजह से सड़क हादसे होते रहते हैं. लोगों का कहना है की महाकुंभ को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते कई हादसे हो रहे हैं।