

गाजीपुर । सादात स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत बापू महाविद्यालय सादात में स्मार्टफोन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना ने 207 लाभार्थियों के सापेक्ष 186 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया। लाभार्थी छात्र छात्राओं में खासा उत्साह और उमंग देखा गया। मुख्य अतिथि शिवानन्द सिंह मुन्ना ने कहा कि छात्र छात्रा देश के भविष्य के निर्माता हैं, जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों के उन्नयन को सुगम बनाने और आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन दिया जा रहा है। इसका सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शेष बचे विद्यार्थियों को अगले दिन स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनोद कुमार सिंह सिंह ने किया। इस दौरान दुर्गा प्रसाद, संतोष पांडेय, अच्छे लाल, राजकुमार यादव, विकास, पावन, उमेश सिंह सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने कार्यक्रम के सुचारू ढंग से सम्पादन में सहयोग किया।