गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव में चल रही स्व०राधिका देवी राज्य स्तरीय बालीबाल प़तियोगिता के दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में आजमगढ़ की टीम ने शेरपुर की टीम को 25 – 16 ,25- 23 से हराया। जबकि डब्लू सी आर जबलपुर की टीम ने देश एकेडमी प़यागराज को 25 21, 25 21 से तथा एन ई रेलवे की टीम ने आजमगढ़ को तीन सेट तक चले मैच में 25 23, 25 21, 25 21 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पांच सेट तक चले कांटे के मैच में आजमगढ़ की टीम ने डब्ल्यू सी आर जबलपुर को हराया। फाइनल वीं एवं डब्ल्यू टीम तथा आजमगढ़ के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि डा० राहुल राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर डा० राहुल राय ने कहा कि अमर शहीदों की यह पवित्र मिट्टी काफी उर्जावान है। यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व की अनूभूति होती है कि चाहे खेल हो, चिकित्सा, शिक्षा हो, चाहे विद्वत्ता हो या मिडिया जगत हो हर क्षेत्र में यहां के युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। जहां तक बालीबाल की बात है इस गांव के एक दर्जन एन आई एस खिलाड़ी देश के सांई जैसे राष्ट्रीय खेल संस्थानो में देश की खेल प़तिभाओं को तराश रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गांव के दर्जनों बालीबाल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर देश की बिभिन्न टीमों में अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं। कहा कि बालीबाल में इस गांव के 50 से अधिक बालीबाल के नवोदित खिलाड़ी बिभिन्न खेल छात्रावासों में प़शिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आयोजन के लिए मैं हमेंशा हर संभव आर्थिक सहयोग करता रहूंगा। इस मौके पर, डॉ राधेश्याम राय, जयप्रकाश राय ,लल्लन राय, अजय राय, जि०पं०प़० दुर्गा प्रसाद राय, गा़म प़धान प़दीप सिंह पप्पू, इंन्द़ासन राय,धनंजय राय, लक्ष्मण काका, नवीन राय, शालिन राय, शशिकांत राय, सुनील राय, शेषनाथ कुशवाहा राय,मनीष राय, नवीन उपाध्याय,पंकज राय, विवेक राय, पवन राय, दीपक राय, नवीन यादव, जयकिशन राय आदि लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका संजय राय एवं शेषनाथ कुशवाहा ने निभाई।
