गाज़ीपुर । सीजेएम कोर्ट के आदेश पर 19 पुलिस कर्मियों पर दर्ज किया गया मुकद्दमा आखिरकार 24 घंटे में ख़ारिज कर दिया गया है, इसकी जानकारी खुद एसपी गाजीपुर डॉ इरज राजा ने की है। बता दें कि 2021 में तत्कालीन चंदौली एसपी अमित कुमार द्वितीय समेत 18 पुलिस कर्मियों पर कोर्ट के आदेश से गाजीपुर के नंदगंज थाने में 27 नवंबर को मुकद्दमा दर्ज हुआ था, जिसे अब ख़ारिज करने की बात सामने आई है। एसपी गाजीपुर ने बताया कि चंदौली में तैनात सिपाही अपराधी किस्म का और गैंगस्टर की धाराओं में बंद था, सिपाही अनिल कुमार सिंह ने झूठे तथ्यों के आधार पर CJM कोर्ट में दाखिल की थी याचिका, जिसकी जांच कर एफआईआर को स्पंज करके रिपोर्ट कोर्ट को प्रेषित कर दी गई है, अब देखना है सिपाही पक्ष अब आगे क्या करता है। फिलहाल एसपी ने सिपाही अनिल कुमार सिंह पर कार्यवाही के भी संकेत दिए हैं।