गाजीपुर । भांवरकोल थाना इलाके के जयनगर तिराहा के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया बदमाश महेश चौधरी पुलिस की गोली से घायल हो गया। भांवरकोल व मोहम्मदाबाद थाने की संयुक्त कार्रवाई में गोली से घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगने लगा। दरअसल मामले में सीओ मोहम्दाबाद शेखर सेंगर ने बताया कि भांवरकोल थाने की टीम द्वारा माढूपुर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि पखनपुरा की तरफ से एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए चला आ रहा था । जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करके तेजी से मोहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा । थानाध्य्क्ष भावरकोल द्वारा जरिये आर टी सेट सूचना देते हुए उसका पीछा करते हुए व जरिए दूरभाष प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद को सूचना दी गई। जो पहले से क्षेत्र में मामूर थे तथा उन्हें घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ने के लिए किया कहा गया। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद द्वारा जयनगर तिराहे के पास संदिग्ध बदमाश की की घेराबंदी की गई । खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश द्वारा झाड़ियो की तरफ भाग कर आड लेकर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी घायल बदमाश को प्राथमिक इलाज के लिए CHC मोहम्मदाबाद भेजा गया। फिलहाल बदमाश के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं उंन्होने बताया कि पूछताछ के दौरान उक्त बदमाश ने अपना नाम महेश चौधरी पुत्र भगवान चौधरी निवासी वीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर बताया। जब भागने का कारण जानने की कोशिश की गई तो बदमाश द्वारा बताया गया कि साहब मैं थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर से मुकदमे में वांछित हूँ । पकड़े जाने के डर से मै भागने लगा गलती हो गई माफ कर दीजिए |