गाजीपुर । सादात थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर गांव में रविवार की शाम मेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष की एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये। पीड़ित पक्ष ने विपक्ष के चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी अनुसार बूढ़नपुर गांव के उमाशंकर राजभर और प्रेम यादव के बीच खेत में मेड़ को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में एक दिन पहले सुलहनामा हुआ था। इसी दरम्यान रविवार कि सायं पुनः विवाद होने पर दोनों पक्ष भिड़ गये और जमकर हुई मारपीट में उमाशंकर राजभर, रविकांत व पुष्पा राजभर घायल हो गई। घायलों का ईलाज सीएचसी पर कराया गया। पीड़ित पक्ष की तरफ से विपक्ष के प्रेम यादव, हरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव और शशि यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।