गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव के समाजिक कार्यकर्ता स्व0 मारकंन्डेय राय की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर आयोजित सभा में भाजपा के जिला महामंत्री ओमप़काश राय ने स्व0 राय की स्मृति को प़णाम करते हुए कहा कि राजनैतिक क्षेत्र में मैं जबसे काम करते हुए जब मैं पहली बार शेरपुर में आया तो मारकंन्डेय राय पहले पार्टी के कार्यकर्ता थे जिनके साथ मेरी राजनीति यात्रा शुरू हुई। इस मौके पर भाजपा के बरिष्ठ नेता बीरेंद्र राय ने कहा कि उनका ब्यक्तित्व समाजिक कार्यकर्ता के रूप में हमेशा ही पे़रणाश्रोत बना रहेंगा। बिपरित राजनीति परिस्थितियों में भी वे पार्टी का झंडा बुलंद करते रहे। मगर अपने वसूल से समझौता नहीं किया। इस मौके पर भाजपा नेता आनंन्द राय मुन्ना ने कहा कि वे समाजिक कार्यकर्ता एवं वे अपने हसमुख एवं सरल तथा ब्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कहा कि भले ही स्व0 राय आज हमारे बीच में बेशक नहीं है। लेकिन उनके सामाजिक सवऀकारों को लोग हमेंशा याद रखेंगे। उनकी सहजता एवं सरल स्वभाव ही उनकी अलग पहचान बनाती है वे नि:स्वार्थ भाव से समाज, राजनीति एवं धार्मिक कार्यों में समान रूप से आजीवन समर्पित रहे। इस मौके पर नारायण उपाध्याय ने कहा कि दुनिया में जो आया है उसे जाना है। जीवात्मा के शरीर में एक ही जीवात्मा है। निस्वार्थ भाव से जब ईश्वर की अनुकम्पा से समाज में कुछ कार्य करता है।उसे लोग कभी भी भुला नहीं सकते। इस मौके पर रविकांत उपाध्याय राय, पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय, विद्यासागर गिरी, जि0पं0 प़तिनिधी रबीन्द्र राय, रबिकांन्त उपाध्याय, चौधरी दिनेश राय, पत़कार आनंन्द कुमार त्रिपाठी, सतीशचंन्द्र राय गुड्डू, बाबा बैजनाथ राय, सतीश राय, सतेंद्र राय, डा0 रमेश राय, ओमप्रकाश राय,नीरज राय, अशोक उफऀ पप्पू राय, राहुल राय, बी0 एन0 प़जापति ने भी बिचार ब्यक्त किया। सभा की अध्यक्षता पूर्व गा़म प़धान विद्यासागर गिरी एवं संचालन मिथिलेश राय ने किया।अन्त में पप्पू राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।