गाजीपुर । सड़कों पर ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस धूमधाम से निकला, इस मौके पर विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाले गए, वही सड़कों पर मरहूम मुख्तार अंसारी और उनके साले अन्नू अंसारी की फोटो लगे बैनर भी सड़कों पर दिखे, लेकिन इस बार के जुलूस में जो एक खास बात दिखी कि बारावफात के जुलूस में भारतीय तिरंगा मुस्लिम युवकों के हाथ में प्रमुखता से दिखा, धार्मिक झंडों और नारों के बीच बड़ी संख्या में जुलूस के आगे तिरंगा लहराते जुलूस में मुस्लिम युवक बड़ी संख्या में नजर आए। इस अवसर पर जुलूस निकालने वाले युवकों और आयोजकों ने बताया कि आज का दिन हम लोगों के लिए बेहद खास है, और हम हमारे देश का तिरंगा जुलूस में इसलिए लेकर चल रहे हैं कि देश में जो अफरातफरी चल रही है उसमें अमन चैन और शांति का पैगाम सबको मिले। हिंदुस्तान का नाम पूरी दुनियां में गूंजे।