गाजीपुर । मरहूम माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को आज गाजीपुर की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट ने जेल भेज दिया है, बता दे कि मरहूम माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी की एक जमाने में तूती बोलती थी, उस समय अंसारी अपने सालों और परिवार के लोगों के नाम पर एक कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन बनाकर कई काम करता था, उसी कंस्ट्रक्शन कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा अनाज भंडारण निगम (पीसीएफ) का ठेका अपना प्रभाव इस्तेमाल करके मनमाने रेट पर लिया गया था, जिसमें सिंगल नाम से एक टेंडर पड़ा था, जिसकी जांच में ये तथ्य सामने आए, उस केस की विवेचना एडीजे प्रथम शक्ति सिंह की अदालत में चल रही थी, अनवर शहजाद ने आज कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका डाला था, जिसमें अदालत ने सुनवाई के बाद जमानत याचिका खारिज कर दिया था उसके बाद मरहूम मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद को सुरक्षित ढंग से गाजीपुर जेल वज्र वाहन से भेज दिया गया है। इस पूरे प्रकरण की पुष्टि एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने मीडिया से की है।
