


गाज़ीपुर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 378 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ विवाह किया, लेकिन इस कार्यक्रम में भाजपा पक्ष के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे। समारोह का आयोजन आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) में हुआ था, जहां मुख्य विकास अधिकारी ने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित करके समारोह की शुरुआत की। नवविवाहितों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने इस योजना को गरीब और असहाय परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण पहल बताया।हालांकि, सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति ने ध्यान आकर्षित किया। न तो जिलाधिकारी और न ही पुलिस अधीक्षक इस कार्यक्रम में पहुंचे, जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके अलावा, राज्यसभा सांसद जखनिया विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष की भी इस आयोजन से दूरी खास चर्चा का कारण बनी।