



गाजीपुर । सादात युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय और उप्र. पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे पुलिस-विद्यार्थी अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम द्वितीय चरण के अंतर्गत बापू महाविद्यालय सादात के चयनित छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली को देखने और समझने का अवसर प्राप्त हो रहा है। सादात थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्र राम मिश्रा एक शिक्षक की तरह इन छात्रों को पुलिस के कामकाज को समझाने का कार्य कर रहे। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं के संज्ञानात्मक और सामाजिक कौशल को विकसित करना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मंजीत शर्मा, कविता, सोनी प्रजापति एवं शुभम यादव को चयनित किया गया है। कतिपय कारणों से शुभम यादव अनुपस्थित रहा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को कानून व्यवस्था, आपराधिक अनुसंधान, यातायात प्रबंधन, साइबर अपराध, मानव तस्करी जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जा रही है। इस कार्यक्रम से छात्रों को न केवल पुलिस विभाग के कार्यों की बारीकियों को समझने का मौका मिलेगा, बल्कि यह उनके भविष्य में भी सहायक होगा। कहा कि “प्रायः पुलिस की मेहनत और उनके कार्यों को वह सराहना नहीं मिलती जिसकी वह हकदार होती है। यह कार्यक्रम पुलिस और समाज के बीच की खाई को पाटने का एक प्रयास है।
