गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के अमरूपुर गांव निवासी राम नक्षत्र राय ( सेवानिवृत्ति बी एस एफ अधिकारी) के पुत्र डा0 मृत्युंजय राय को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से पीएचडी में सवोंच्च अंक पाने पर 26 वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंन्दीबेन पटेल ने उन्हें स्वणऀ पदक से सम्मानित किया । डा0 मृत्युंजय राय ने अपनी स्नातक की पढ़ाई ( उद्यान विज्ञान) 2014 – 18) आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवम प्रोधोगिक विश्विद्यालय कुमारगंज अयोध्या से किया एवम परास्नातक(2018- 20) (उद्यान सब्जी विज्ञान) बांदा कृषि एवम प्रोधोगिक विश्विद्यालय बांदा से किया । पी एच डी (2020- 23) आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवम प्राधोगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या , से पूरा किया। उन्हें विश्वविद्याल के 26 वें दिक्षांत समारोह में पी एच डी में विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने हेतु उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्रीमति आनंदीबेन पटेल के द्वारा कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा गया । डॉ0 राय की यह तीसरी उपलब्धि है। इससे पहले उन्हें स्नातक एवम परास्नातक में भी राज्यपाल द्वारा कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा जा चुका है , वर्तमान में डॉ0 राय सहायक प्राध्यापक के पद पर दून पीजी कालेज देहरादून में कार्यरत है।डॉ0 राय ने कृषि के क्षेत्र में दर्जनों राष्टीय एवम अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए है । डॉ0 मृत्युंजय राय अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवम गुरुजनों को देते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी। उनकी उपलब्धि पर गा़म प़धान राजेश राय बंगाली,रविप़काश राय, मनोज पाण्डेय, रामजी पांन्डेय ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।