
गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव में प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू की अध्यक्षता में आयोजित एक शोक सभा में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई कायराना एवं अत्यंत घृणित आतंकवादी घटना में अपनी जान गंवाने वाले 28 पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। सभा में आतंकवादी हमले की घोर निन्दा करते हुए इसे मानवता पर हमला बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि अब पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने के लिए मुंहतोड जबाब दिया जाना बेहद जरूरी है। आतंकवादी हमले ने पुरे देश को झकझोर दिया है। इस मौके पर दो मिनट का मौन रख भारतीय नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक हेमनाथ राय, बैजनाथ राय, मदन राय,दीनानाथ राय, राजेश्वर राय, मिथिलेश राय,रमेश राय, जितेंद्र राय,रामजी राय,रामबली राय, सुरेश राय, राजू राय,सतेन्द्र राय, कृष्णानंद राय, नरेंद्र राय, रमाकांत राय,रामावतार राय, गोपाल जी राय, ,अशोक राय पप्पू, अश्वनी कुमार राय, छोटन राय,आशीष राय सिंटू, ज्ञानेंद्र राय , डिंपू राय,उमेश राय, शशिभूषण राय,कृष्ण कुमार राय, अंजनी कुमार राय,अंकुर राय,मृत्युंजय राय,विकास राय, ओमनारायन राय, राहुल राय,संजय राय,नीरज राय,पप्पू राय, हरीश राय,उमेश यादव, बैजनाथ राम, रत्नेश राय, जयप्रकाश राय,अशोक गुप्ता, सद्दाम रैनी, राजेश राय, पंकज राय, जयप्रकाश राय झून्ना, युश, रामशरण राय,दीपू राय, उत्कर्ष राय, संजीव राय, पोसन राय, पंकज पाल,दीनानाथ ठाकुर शिवगोबिंद यादव,सहितकाफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।