गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के कुंन्डेसर गांव में बीज एवं पेस्टिसाइड उत्पादन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी श्रीराम फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को उन्नतशील बीजों एवं पेस्टिसाइड के बावत बिधिवत जानकारी दी गई। इस मौके पर कंम्पनी के क्षेत्रीय प़वंधक अविनाश सिंह ने बताया कि रासायनिक खादों का किसान मिट्टी की मांग के अनुसार ही प़योग करें। अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य कराएं तथा मांग के अनुसार ही उबऀरकों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी में नमक की मात्रा बढ़ने से मिट्टी की उत्पादन क्षमता प़भावित होती है। बीजों का सही चयन करें तो किसानों को अत्यधिक उत्पादन का लाभ फर्टिलाइजर व श्रीराम सुपर बीज के जानकारी दी जैसे–श्रीराम सुपर रिसर्च गेहूं बीज ,, श्रीराम1666 सरसों बीज,,तथा पौधो के मुख्य पोषक तत्वों के लिए श्रीराम जीवा, श्रीराम प्रोटोबज़, श्रीराम रिप्रोजिन, श्रीराम स्प्रेईट वेजिटेबल उत्पादों का एक संतुलित मात्रा में प्रयोग से फसल को बेहतर लाभ की जानकारी दी गई । इस मौके पर उनके सहयोगी किशन सिंह द्वारा जानकारी दी कि जैसे ही गेहूं की बुवाई शुरू होती है तो बाजारों में नकली बीज बिकना शुरू हो जाता है। इसको रोकने के लिए इस नुक्कड़ सभा के जरिए किसानों को जागरूक किया जाएगा साथ ही जिला कृषि अधिकारी से मिलकर इस पर रोक लगाने के लिए हर संभव कोशिश किया जाएगा। ताकि किसान नकली बीजों एवं ठगी के शिकार से बच सकें। किसान गोष्ठी की अध्यक्षता अग़णी किसान देवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर आसपास के गांवों के काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।