गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सप्ताह पूर्व नाबालिक किशोरी के अपहरण के मामले में अपहर्ता को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह कुंन्डेसर चट्टी से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस ने उसे वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि बरामद किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। गिरफ्तार युवक बंसराज चौहान पुत्र प्रेमचन्द चौहान गा़म बगौरिया थाना बेना जनपद नालंदा बिहार का रहने वाला है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार को सुबह थाने के एस आई दयाशंकर सिंह एवं हमराहियों के साथ मिर्जाबाद चट्टी पर वांछितों एवं सांदिग्धो की तलाश में भ़मणशील थे।इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि थाने का एक वांछित किशोरी के साथ कहीं जाने की फिराक में कुंन्डेसर चट्टी पर खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को एक किशोरी के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 15 मार्च को एक किशोरी के पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण के मामले में गिरफ्तार युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी । उन्होंने बताया कि बरामद किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जबकि गिरफ्तार युवक बंसराज चौहान को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर युवक के खिलाफ अन्य सुसंगत धाराएं बढ़ाई जाएगी। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी,एस आई दयाशंकर सिंह, कांस्टे०शुभम यादव एवं ज्योती पांडेय शामिल रही।
