गाजीपुर । सपा सांसद अफजाल अंसारी का साधु संतों को गांजा पीने और तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसाद में विवादित एनिमल फैट पाए जाने को गलत बताने और उस पर भाजपा सरकार को घेरने वाला बयान तूल पकड़ता जा रहा है, बता दें कि अभी कुछ दिन पहले गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी ने, एक पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार की नीतियों के साथ, उसकी कार्यप्रणाली पर बोलते बोलते, गाजीपुर के यूपी बॉर्डर से, बिहार में शराब तस्करी की बात करने लगे, उसी बीच उन्होंने गांजा जो एक अवैध मादक प्रदार्थ है, उसे सरकार से वैध करने की मांग उठा दी, और उसमें बोल गए कि मठों में, धार्मिक आयोजनों में, कुंभ मेले के साथ लखनऊ में, बड़े बड़े लोग लुक छिप कर गांजा पीते हैं, जिसे वैध कर देना चाहिए, वहीं उन्होंने तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में मिलावटी घी पर अपनी व्याख्या देते हुए भी, उसे भाजपा समर्थित दलों की साजिश करार देते हुए लैब टेस्टेड एनिमल फैट को सही और शुद्ध देशी घी बताया, और ये भी तर्क दिया कि एनिमल फैट से ही देशी घी बनता है, तो ये खराब कैसे हो गया, उन्होंने कहा कि मैंने खाया है, वो ठीक है, ये सब भाजपा सरकार में बैठे गुजराती लोगों को घी का ठेका देने की साजिश है, जो जनता जान गई है, समाज वादी पार्टी के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के इस बयान के बाद, मीडिया के साथ सोशल मीडिया, और चट्टी चौराहों और लोगों के बीच चर्चाएं आम हैं, कि अफजाल अंसारी ने इस तरह यू का बयान आखिर क्यों दे दिया, क्योंकि जिस गाजीपुर से वो सपा से सांसद हैं, वहां हिंदू वोटर्स लगभग पचासी प्रतिशत हैं, अगड़े, पिछड़े और दलित मिला दें तो, अफजाल अंसारी को बड़ी संख्या में गाजीपुर से हिंदुओं का भी वोट मिलता है, ऐसे में अब उनके बयान को मीडिया में आने के बाद हिंदू समाज आंदोलित हो रहा है, और विश्व हिंदू परिषद के लोग गाजीपुर जिलाधिकारी के यहां पत्रक लेकर पहुंच गए, विश्व हिंदू परिषद के नेता, विनोद उपाध्याय ने गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के व्यक्तव्य पर अफसोस व्यक्त करते हुए, उन्हें कहा कि ये देश के साथ गाजीपुर का दुर्भाग्य है कि, जिन हिंदुओं के वोट से वो जीते उन्हीं हिंदुओं की आस्था के खिलाफ उन्हें बोलने में जरा भी संकोच नहीं हुआ, उन्होंने हमारे सभी साधुओं को गजेड़ी बना दिया, विनोद उपाध्याय ने सांसद अफजाल अंसारी के लिए भगवान से सद्बुद्धि की कामना की, प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि, जिस दिन हिंदुओं में जन में चेतना जग जाएगी, उस दिन उनकी बोलती बंद हो जाएगी।