गाजीपुर । भांवरकोल मिशन शक्ति के तहत क्षेत्र के बसनियां गांव स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत आयोजित कार्यक्रम मे जागरूकता अभियान चलाकर छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला विधिक पा़धिकरण के सचिव एडीजे विजय कुमार ने मिशन शक्ति के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बिधिवत चर्चा की। उन्होंने कहा कि प़शासन एवं पुलिस महिला सुरक्षा के लिए पुरी तरह से प़तिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों को किसी प्रकार की समस्या हो तो वे जिला विधिक प्राधिकरण में उन्हें नि:शुल्क सहयोग मिलेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को पा़धिकरण का संम्पर्क नम्बर भी बताया। इस मौके पर थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने महिला हेल्प नं 1090, 1098,2076,112 आदि नंबरों को नोट कराते हुए अपना निजी नम्बर भी नोट कराया। उन्होंने कहा महिलाओं एवं छात्राओं को अपनी रक्षा एवं बचाव करने के टिप्स व जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चट्टी चौराहे पर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अन्य घटनाओं को आप बेझिझक अपने अभिभावकों को साझा करें। साथ ही पुलिस को तत्काल सूचना दें। पुलिस 5 से10 मिनट में आपकी सहायता में मौके पर तुरन्त पहुंचकर आपकी मदद करेगी। उन्होंने महिलाओं एवं छात्राओं को मिशन शक्ति, एंटी रोमियो एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित जानकारी महिलाओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर वन स्टांप सेंन्टर की पि़यंका श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार महिलाओं के कल्याण के लिये प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित महिलाओं के कल्याण के लिये केंद्र सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। इसके अतिरिक्त महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये मिशन शक्ति के तहत उनको जोड़ना चाहते है। इस मौके पर चीफ लागल एवं डिफेंस सर्विस काउंसलिंग के रतन श्रीवास्तव, एसडीएम मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे स्वयं भी थोड़ा जागरूक बने और अपनी महिला साथियों को भी जागरूक बनाये। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, एसडीएम मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक, बाल संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव, प्रियंका प्रजापति, चाईल्ड लाईन के गौरव श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रबंधक मुक्तिनाथ राय, जिले के बरिष्ठ पत्रकार शशिकांन्त तिवारी,ओंमकार राय सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं एवं क्षेत्र के अभिभावक मौजूद रहे।