गाजीपुर । बिरनो ब्लॉक अन्तर्गत भड़सर पंचायत भवन पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत उन्मुखीकरण भगवान बिरसा मुंडा को जनजाति समुदाय हेतु उनके योगदान को स्मरण करते हुए। उनकी 150वी जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र खरवार व विशिष्ट अतिथि कमलेश गौड़ रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा धरती अंबा भगवान बिरसा मुंडा के तैलिया चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि सुरेंद्र खरवार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्म से लेकर इनके जीवन की संघर्ष गाथा के बारे में हम सभी जनजातीय समुदाय के लोगों को जानना चाहिए। विशिष्ट अतिथि कमलेश गौड़ के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जनजातीय समाज के ऐतिहासिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण हेतु किए गए संघर्ष व देश सेट में किए गए बलिदान को स्मरण कराया। ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जल जंगल और जमीन की रक्षा का बिगुल बजाया। भगवान बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदानों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर दीपक गौड़ क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, अंतिम खरवार, बिजवंती देवी, रोजगार सेवक रणधीर कुमार ,अर्चना प्रजापति पंचायत सहायक, ग्राम अजय प्रकाश सचिव , वशिष्ठ गौड़, हीरालाल खरवार ,बेचन प्रसाद गुप्ता ,संतोष खरवार, हरेंद्र खरवार ,अखिलेश खरवार, सोनू खरवार ,गोलू खरवार, विशाल खरवार, कृष्णा राजभर, अनमोल खरवार ,अमोल खरवार, कांति देवी, सुमन खरवार, राजेश खरवार, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश गौड़ व संचालन विनोद खरवार ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार जताया।