गाजीपुर । जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा अपने गृह जनपद गाज़ीपुर के दो दिवसीय दिनांक 18 और 19 नवंबर दौरे के अंतिम दिन आज गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पास आरवीएनएल द्वारा साढ़े तीन करोड से निर्मित अतिथि गृह और कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन अवसर पर मौजूद थे, स्क्वायर पर उन्होंने कहा कि गाजीपुर- मऊ रेलखंड का जल्द निर्माण निर्माण। उन्होंने कहा कि रेलवे में निवेश 2014 के बाद 6 गुना बढ़ा है। वहीं उन्होंने बताया कि रेलवे के कार्यों से पूर्वांचल के विकास को गति मिली है। वहीं पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनी हुई सरकार आ गयी है। और चुनी हुई सरकार जन हित में अच्छा कार्य करेगी। इस बार जनता ने घर से निकल कर अभूतपूर्व मतदान किया जिसके लिए उनका दिल से आभार है, वहीं उन्होंने धारा 370 को हटाने को लेकर एक बयान दिया है कि जिसे भारत की संसद ने कानून बनाकर पास कर पास कर दिया और सर्वोच्च न्यायालय ने संवैधानिक मुहर लगा दी उसे जो भी भारतीय संविधान को जानने वाला है विभिन्नता है कि धारा 370 ऐसी लकीर है जो बदल नहीं सकती।