गाजीपुर । पुलिस ने आज बीती रात फरार चल रहे शातिर बदमाश अमन यादव को मुठभेड़ में घायल करके गिरफ्तार कर लिया है, थाना सैदपुर व थाना खानपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया फरार बदमाश अमन यादव पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हो गया। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेज दिया है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बरामद बाइक बरामद की गई है। घटना की पुष्टि सीओ सैदपुर अनिल कुमार ने करते हुए बताया कि आज बीती रात गश्त के दौरान थाना प्रभारी प्रवीण यादव खानपुर और प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम जोगीपुर तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अपराधी जो पूर्व में कई घटनाएं कर चुका है ग्राम डहरा कला की तरफ से भीमापार की तरफ से बिना नम्बर प्लेट की बाइक से जाएगा, मुखबिर खास की सूचना को सही मानते हुए मय टीम मसूदा मोड पर पहुंचे ही थे कि सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया व पुलिस की गाड़ी देखकर वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। जिससे उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर वहीं गिर गई। उसके बाद वो दौड़कर ग्राम मसूदपुर पिच रोड पर झाड़ियों की तरफ भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा जब रुकने को बोला गया तो मौजूद झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से, निशाना लगाकर फायर करने लगा, पुलिस टीम द्वारा आत्मराक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी तो उसके बाये पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जिला सीएचसी सैदपुर गाजीपुर उपचार के लिए पुलिस सुरक्षा में भेजा गया। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश अमन यादव उर्फ हर्ष नारायण यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम सरायसदकर थाना शादियाबाद गाज़ीपुर द्वारा बताया गया।