

गाजीपुर । खानपुर थाना क्षेत्र के उंचौरी गांव में शुक्रवार सुबह दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान अमन चौहान (18) और अनुराग (29) ग्राम चिलौना कला रामपुर गाजीपुर के रूप में हुई है। दोनों के शव गांव के एक बगीचे में मिले।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. इरज राजा सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।