गाज़ीपुर । पुलिस इंस्पेक्टर को पुलिस वालों ने ही रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। मामला गाजीपुर के रेवतीपुर थाने में तैनात एसआई लल्लन यादव द्वारा दस हजार की घुस लेते समय गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है, उसे आज एंटी करप्शन टीम वाराणसी नेवस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वो पीड़ित शिकायतकर्ता से अपने ही थाने के पीछे दस हजार घुस ले रहा था, तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया, एंटी करप्शन की वाराणसी टीम उसे गिरफ्तार कर गाजीपुर कोतवाली लाई जहां विधिक कार्यवाही के साथ एंटी करप्शन टीम के प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने प्रेस नोट जारी कर इसकी पुष्टि की है।बता दें कि गाजीपुर जनपद के ग्राम कल्याणपुर, थाना रेवतीपुर निवासी नंदलाल यादव ने एंटी करप्शन ऑफिस वाराणसी में शिकायत दर्ज कराई कि 28 फरवरी 2025 को अपने पत्तेदार रामवचन यादव से जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में जब उन्होंने न्यायालय गाजीपुर में 173(3) BNS के तहत प्रार्थना पत्र दिया, तो उसकी रिपोर्ट भेजने के एवज में थाना रेवतीपुर के सब इंस्पेक्टर लल्लन यादव ने ₹10,000 की रिश्वत की मांग की।शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत न देने पर दरोगा ने उल्टी रिपोर्ट भेजने की धमकी भी दी। मामले का संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने आज 7 अप्रैल 2025 को कार्रवाई करते हुए, आरोपी सब इंस्पेक्टर लल्लन यादव को उसी के थाने रेवतीपुर के समीप, जनपद गाजीपुर में रंगे हाथ ₹10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।एंटी करप्शन टीम के जारी प्रेस नोट के अनुसार, आरोपी ने पहले शिकायतकर्ता को लिट्टी-चोखा ढाबा पर बुलाया और फिर थाना रेवतीपुर के पीछे सड़क किनारे रिश्वत लेते समय दोपहर 3:10 बजे उसे धर दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपी लल्लन यादव ग्राम बतरौली पांडे, थाना खुखुंदू, जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। वह वर्ष 1991 में सिपाही पद पर नियुक्त हुए थे और 2024 में उप निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए। जुलाई 2024 से वह रेवतीपुर थाने पर तैनात थे। घटना के संबंध में थाना कोतवाली गाजीपुर में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
