गाजीपुर । मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में गंगा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से बाढ़ की संभावना के मद्देनजर तहसील प्रशासन पुरी तरह से एलर्ट मोड में है। उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक, तहसीलदार रामजी राम एवं नायब तहसीलदार बिपिन चौरसिया ने सेमरा, शेरपुर, फिरोजपुर, बीरपुर एवं पलियां का दौरा कर बाढ़ आश्रय केन्द्रों का दौरा किया। एसडीएम ने बताया कि बाढ़ आश्रय केंद्रों में साफ सफाई,एवं स्वास्थ्य विभाग एवं पशु-चिकित्सकों की टीम को मौके पर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए पा़थमिक विद्यालय सेमरा, शहीद संस्मरण इन्टर कालेज शेरपुर, पा़थमिक विद्यालय बीरपुर,एवं पलियां में अस्थाई बाढ़ पुनर्वास केंद्र बनाए गए हैं। जलस्तर बढ़ने की संभावना के मद्देनजर स्थानीय तहसील के लेखपालों एवं कानूनगो की बाढ़ शिविरों में 24 घंटे की ड्युटी लगाई गई है। एसडीएम ने बताया कि सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज अपराह्न एडीएम दिनेश कुमार ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों का सेमरा आदि राहत कैम्पों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शेरपुर पंचायत के सचिव सूर्यभान राय को बाढ़ प्रभावित संम्भावित गांवों में साफ सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है।