गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के कनुवान पंचायत में रिक्त पड़े प्रधान पद के उपनिर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है।आर 0 ओ0 अनुराग पांडेय (जिला खाद्य विपणन अधिकारी) तथा ए आर ओ राजेंद्र कुमार ए डी ओ (आईएसबी)ने बताया कि उप चुनाव के लिए कुल 5 बूथों के लिए कुल 20 मतदान कर्मी लगाए गए हैं। इसके अलावा एक अतिरिक्त बूथ सुरक्षित रखा गया है। नायब तहसीलदार श्रीभगवान पांन्डेय को स्टेटिक अफसर नियुक्त किया गया है। इस उपचुनाव में कुल 3738 मतदाता प़धान पद के लिए मतदान करेंगे। चुनाव में सुरक्षा ब्यवस्था पुरी तरह चाट चौबंद रहेगी। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि चुनाव के लिए कुल 5 एस0आई0 सहित कुल 50 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सर्किल के सभी थानों की फोर्स मौजूद रहेंगे। मतगणना 21 फरवरी को होगी।
