
गाजीपुर । पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बरेसर एवं थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही में एक वांछित हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के दौरान गोली से घायल करके गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना की पुष्टि सीओ चोब सिंह ने भी की है और प्रेस नोट जारी कर घटना और गिरफ्तार अपराधी राजू यादव को शातिर हिस्ट्रीशीटर बताया है, उसके ऊपर करीब आधा दर्जन अपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
बता दें ये घटना शिउरी अमहट थाना बरेसर के पास हुई, जब पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया और तिराहीपुर सिधागर घाट मुबारकरपुर जुगनू गाँव ढलान के पास वह गिर गया। आत्मसमर्पण के लिए कहने पर अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजू यादव (22) पुत्र कमला यादव निवासी: ग्राम अमहट, थाना बरेसर, जनपद गाजीपुर है, और इसका अपराधी का आपराधिक इतिहास कुछ इस प्रकार है,
- मु0अ0सं0 21/2020 – धारा 147, 223, 452, 504 भा.दं.वि.
- मु0अ0सं0 182/2020 – धारा 323, 354(ख), 504 भा.दं.वि.
- मु0अ0सं0 123/2023 – धारा 147, 308, 323, 504, 506 भा.दं.वि.
- मु0अ0सं0 23/2024 – धारा 147, 149, 323, 325, 427, 504, 506 भा.दं.वि.
- मु0अ0सं0 152/2024 – धारा 3/25 आयुध अधिनियम
- मु0अ0सं0 56/2025 – धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 324(4), 351(3), 352 बीएनएस
इसके पास से पुलिस को एक .32 बोर की पिस्टल, दो खोखा कारतूस (.32 बोर) व एक जिंदा कारतूस (.32 बोर), मोटरसाइकिल (HERO HF DELUXE) चेसिस नंबर MBLHAW026KHB08358, पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी तिराहीपुर, सिधागर घाट, मुबारकरपुर, जुगनू गाँव ढलान के पास, थाना बरेसर गाजीपुर से मुठभेड़ के बाद बाएं पैर में गोली लगने के बाद किया है, जिसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है जहां पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।