गाजीपुर । रेवतीपुर गाँव पट्टी बहोरीक राय के इलाहाबाद बैंक में रिजनल मैनेजर रहे स्वर्गीय सच्चिदानंद शर्मा का पौत्र और सदाशिव शर्मा जी( एडवोकेट )एवं सुशीला शर्मा का पुत्र आनंदशिव शर्मा का चयन अमेरिका में अमेज़न कंपनी में 1.25 करोड़ के पैकेज पर हुआ हैं। इनकी इंटर तक की शिक्षा शाहफैज पब्लिक स्कूल गाज़ीपुर से एवं बी टेक हैदराबाद से है, अमेरीका से उच्च शिक्षा ( मास्टर ऑफ साइंस) में उपाधि प्राप्त किए है । इनके बड़े भाई शिवांशु शर्मा राजकीय आर टी आई मे गढ़मुकतेश्वर हापुड़ मे प्रिंसिपल है,हमें और हमारे पूरे परिवार को इस सौम्य स्वभाव और गंभीर व्यक्तित्व के धनी बच्चे पर गर्व है।इस बच्चे के परदादा स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण शर्मा एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। इनके नाना स्वर्गीय सच्चिदानंद राय इलाहाबाद बैंक में रिजनल मैनेजर पद से सेवा निवृत्त थे तथा आमघाट गाज़ीपुर में उनका निवास स्थान है।