

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्व0 मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों को लगातार रडार पर लिए हुए हैं। मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी रहे अंगद राय पर एक के बाद एक प्रशासन एक्शन ले रहा है ।अंगद राय भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव का निवासी है। फिलहाल वह बिहार की भभुआ जेल में शराब तस्करी मामले में बंद है । अंगद की पिछले बर्ष में कई संपत्तियों को कुर्क किया गया था ।उसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के गत 10- 01-2025 के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को भी अंगद पर बड़ी कार्रवाई राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की है। मुहम्मदाबाद के अराजी- संख्या 298 मौजा चक रशीद जफपुरा शहरी 127 मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बना दो मंजिला मकान को पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मुनादी कर कुर्क कर लिया ।इस भूखंड को अंगद राय ने अपनी सगी बहन नीलम राय पत्नी सतेंद्र के नाम खरीद रखा था ।अंगद राय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक के बाद एक कार्यवाही हो रही है। पिछले बर्ष भी अंगद राय की कई संपत्तियों को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत ही जिलाधिकारी के आदेश के बाद कुर्क किया था। मंगलवार को कुर्क की गई मकान की कीमत वर्तमान में इसकी बाजारू कीमत करीब 1 करोड़ 55 लाख आंकी गयी है। मंगलवार को अंगद राय की प्रॉपर्टी कुर्क किए जाने के पहले प्रशासन ने भूखंड पर नोटिस नोटिस लगाया। उसके बाद मुनादी की गई। पुरी कार्रवाई पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर की मौजूदगी में हुई। इस मौके पर तहसीलदार रामजी राम, नायब तह0 राहुल सिंह, , सीओ मुहम्मदाबाद ,भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, कोतवाल मुहम्मदाबाद शैलेष कुमार मिश्र मय फोर्स मौजूद रहे।
