
सादात। सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल भीमापार की तरफ से शिवबारात निकाली गई, जिसमें देवी देवताओं की झांकी निकली। भीमापार बाजार भ्रमण करते हुए शिवाला पहुंचकर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। नव युवक व्यापार मंडल व पीठाधीश्वर हरिनाम दास शास्त्री के सहयोग से भव्य भंडारा हुआ, जिसमें सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक विनय यादव पिंटू, शोभनाथ यादव, ग्रामवासी छेदी सेठ, साहब यादव, आदित्य गुप्ता, अजीत गुड्डू, भाई लाल सोनकर, रामनिवास डोलू,महेंद्र गुप्ता, नागेन्द्र कुशवाहा, जगन्धु, रमाशंकर, अमित आदि ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में योगदान दिया।