गाजीपुर । जल निगम नगरी कर्मचारियों का माह सितम्बर से अब तक बकाया 4 माह से वेतन व पेंशन न मिलने से कर्मचारियों का घर चलना मुश्किल हो गया है बच्चों का फीस और मां-बाप का सहारा राशन पानी एवं राज्य कर्मचारी को 2016 से सातवां वेतनमान का लाभ मिल रहा है और जल निगम नगरीय और ग्रामीण का सातवां वेतनमान नहीं मिल रहा है सातवां वेतनमान लागू किया जाए और उसका एरियर देने का भी आदेश किया जाए कर्मचारी/ पेंशनरों का दिन पर दिन बकाया एरियर बढ़ता जा रहा है जल निगम नगरी और ग्रामीण के प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन को कर्मचारी नेता देवेंद्र कुमार मौर्य द्वारा बताया गया कि जल निगम कर्मचारी / पेंशनरों का बकाया 4 माह का वेतन पेंशन दिलाने की कृपा की जाए ताकि कर्मचारियों का जीवन यापन सही ढंग से चल सके
