
गाजीपुर। सैदपुर थाना पुलिस ने कुम्भ मेले में बिछड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिजनों से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश की।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 मार्च 2025 को थाना सैदपुर पुलिस को एक बुजुर्ग व्यक्ति भटकते हुए मिले, जिनकी मानसिक स्थिति व्यथित थी। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विद्याराम शर्मा (पुत्र सिद्दार शर्मा, निवासी बेलखारी, थाना गोहद, जनपद भिंड, मध्य प्रदेश) बताया। उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए सैदपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनके स्थानीय थाने से संपर्क किया और उनके परिजनों को सूचना दी।सूचना पाकर विद्याराम शर्मा के दामाद सौरभ शर्मा (पुत्र राम बदन शर्मा, निवासी आनंद नगर, थाना बोधापुर, जनपद ग्वालियर, मध्य प्रदेश) और उनकी पत्नी यशोदा शर्मा 17 मार्च को सैदपुर थाने पहुंचे। जैसे ही विद्याराम शर्मा और उनकी पत्नी यशोदा शर्मा ने एक-दूसरे को देखा, भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा और दोनों की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे।विद्याराम शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को वे अपनी पत्नी के साथ संगम स्नान करने प्रयागराज पहुंचे थे, लेकिन स्नान के बाद वे अपनी पत्नी से बिछड़ गए। उन्होंने अपने परिवार से मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन सैदपुर पुलिस के प्रयासों से उनकी घर वापसी संभव हो पाई।यशोदा शर्मा ने भावुक होते हुए कहा, “संगम स्नान के बाद पति के बिछड़ने से जीवन अधूरा सा हो गया था। हमने चित्रकूट, इटावा और कई अन्य स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। होली का त्योहार भी गम में बीता। लेकिन जब सैदपुर पुलिस ने कल सूचना दी और वीडियो कॉल पर बातचीत करवाई, तो ऐसा लगा जैसे हमें नया जीवन मिल गया हो। हम गाजीपुर पुलिस के तहे दिल से आभारी हैं।सैदपुर पुलिस की इस सराहनीय पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है, जिसने एक परिवार को फिर से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई।