गाजीपुर । अफजाल अंसारी के विवादित बयान पर बीजेपी नेता पीयूष राय ने पलटवार किया है।पूर्व विधायक स्व.कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि सांसद का बयान उचित नहीं है।अफजाल का बयान समाज को विखंडित करने वाला है।पीयूष राय ने कहाकि सनातन धर्म का संस्कार नही है कि किसी धर्म पर गलत टिप्पणी करें नही तो अगर हम बोलने पर आ जायेंगे तो इनको मिर्ची लग जायेगी।पीयूष राय ने कहाकि इनके पैगंबर के बच्चियों के साथ सम्बंध रहे हैं ।पीयूष राय ने कहाकि इनके कुरान मे हलाला को लेकर क्या लिखा है ये हम नहीं कहना चाहते हैं।पीयूष राय ने कहाकि सनातनी हिंदुओ को विवश न समझा जाये।हिंदुओं के एक हाथ मे वेद शास्त्र है,तो दूसरे हाथ मे शस्त्र भी है।पीयूष राय ने कहा कि कुंभ को लेकर उनका बयान बिल्कुल सही नहीं है।उन्होंने आगे कहा कि इसी चुनाव के दौरान वो मंदिर-मंदिर घूमे हैं और उनको सबका वोट मिला है।मेरी उनको चेतावनी है कि सनातन धर्म को विवश नहीं समझें और हिंदुओं को न छेड़ें।योगी आदित्यनाथ पर अफजाल अंसारी के बयान पर बोलते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि यूपी में आठ साल से योगी सरकार चल रही है और सरकार की सभी योजनाएं जनकल्याण के लिये चलायी जा रही हैं।आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाया गया।आज ईमानदारी से भर्तियां हो रही हैं लेकिन अखिलेश जी की सरकार में एक जाति विशेष को ही नौकरी मिलती थी।