गाजीपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव एसपी कार्यालय सोमवार की दोपहर 1 बजे पहुंचे। जहां पर एसपी डॉ ईरज राजा को आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ पत्रक सौंप कर शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान सपा विधायक ने कहा कि हमारे मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ सोशलमीडिया पर दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति ने आपत्तिजनक टिप्पड़ी की है। जिसके खिलाफ सपा प्रतिनिधिमंडल संयुक्त एसपी डॉ. ईरज राजा से मिलकर इस संबंध में उन्हें पत्रक सौंपा है । कहा गया है कि दीपक शर्मा नामक व्यक्ति ने सपा प्रमुख पर अभद्र टिप्पणी की है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने मातहतों को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान सपा के प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव समेत अन्य समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
