गाजीपुर । सदर कोतवाली इलाके के सेमरा चक फैज के पास से 1 करोड़ 5 लाख की हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस बात की पुष्टि सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय ने अपने कार्यालय में प्रेसकांफ्रेन्स कर मंगलवार की शाम 5 बजे खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पकड़े गए हेरोइन तस्करों में पन्ना लाल बिन्द पुत्र राजा राम बिन्द निवासी भुतहिया ताड़ थाना कोतवाली, संजय कुमार बलवन्त पुत्र रामदुलारे बिन्द निवासी ग्राम सरैला चितकोनी थाना दिलदार नगर और सुरेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र त्रिभुवन नरायन बिन्द निवासी ग्राम सरैला चितकोनी थाना दिलदार नगर के पास से 525 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है। दरअसल जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाने की पुलिस और एएनटीएफ ( एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 525 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ 05 लाख रू0 लगभग) के साथ सेमरा चक फैज के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामद मादक पदार्थ ( हेरोइन) के आधार पर थाना कोतवाली गाजीपुर में धारा 8/21/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
