गाजीपुर । बिकास खण्ड – सदर ग्राम पंचायत गोडा में तैनात सफाई कर्मचारी स्व: सुनील कुमार रावत की अकास्मिक निधन 01/01/2025 को हो गया हम लोगों द्वारा उनके घर जाकर परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में कमचारियों कि मदद से और सहायक विकास अधिकारी( पं०)सर के सहयोग से ( 29200 )रु०उन्के पत्नी को आर्थिक सहयोग राशि दिया गया उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव ब्लॉक महामंत्री आलोक चौबे ब्लॉक कोषाध्यक्ष अरबिन्द कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिन्द की उपस्थित में दिया गया।
