
गाजीपुर । पुलिस के द्वारा जनपद में एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद बड़े पैमाने पर कोर्ट के आदेश के क्रम में गांजा, हेरोइन, मार्फिन और डोडा को विनष्ट कराया गया है। दरअसल एसपी डॉ ईरज राजा के नेतृत्व में गुरुवार की शाम 4 बजे जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों के कुल 155 अभियोगों से संबंधित माल का विनष्टीकरण कराया गया। कोर्ट के आदेश के क्रम में एसपी के नेतृत्व में तकरीबन 22 करोड़ 14 लाख 17 हजार 500 रूपये के कीमत की अवैध मादक पदार्थों में गांजा, हेरोइन, मार्फिन और डोडा को विनष्ट कराया गया है। इस बात की पुष्टि एसपी डॉ ईरज राजा ने की है।जानकारी के मुताबिक जनपद के 17 थानों पर पंजीकृत कुल 155 अभियोगों से सम्बंधित कुल 871.152 किग्रा अवैध गांजा, चरस,नशीला पाउडर /स्मैक को सिलिकॉन वेलफेयर सोसाइटी साइट पर ई-वेस्ट एंड बायोमेडिकल वेस्ट बड़ा ट्रीटमेंट प्लांट में विनष्ट कराया गया है। इस दौरान एसपी डॉ इरज राजा ने बताया कि एनडीपीएस के अंतर्गत जो कार्रवाई होती है उसके क्रम में जो एनडीपीएस के अंतर्गत मलसीस किया जाता है जो ड्रग्स होते हैं चाहे वह हीरोइन हो गंजा हो मॉर्फिन हो डोडा हो तो उसी को अल्टीमेटली कोर्ट के निर्देश पर इसको डिस्पोजल किया जाता है जब सारी प्रक्रिया कोर्ट की खत्म हो जाती है तो उसी के क्रम में आज भारी संख्या में यहां पर माल डिस्पोजल किया जा रहा है कासिमाबाद के बहादुरगंज कस्बे में जो एक्सीलेटर है वहां पर और इसमें लगभग पौने 900 किलोग्राम के आसपास गंज और भारी संख्या में हीरोइन लगभग 10 किलोग्राम और मॉर्फिन आज यहां पर डिस्पोजल किया जा रहा है।