

गाजीपुर । सादात थाना क्षेत्र के प्यारेपुर साधु कुटी के पास रविवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की हुई भिड़ंत में दो नाबालिग बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक बाइक पर सवार आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के भगवानपुर खिलवां निवासी कुंदन यादव (27) और उसकी भांजी मुस्कान (12) तथा भांजा अस्मित (07) को मिर्जापुर पीएचसी भिजवाया, जहां कुंदन को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार चेफवां बड़ागांव निवासी अखिलेश यादव (18) को सैदपुर सीएचसी से रेफर होने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर दोनों ही युवकों के स्वजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। इस मामले में मृतक कुंदन के चचेरे भाई ने सादात थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेते हुए कुंदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी अनुसार भगवानपुर खिलवां गांव निवासी पेशे से पहड़िया मंडी में पल्लेदार श्यमलाल यादव का इकलौता पुत्र कुंदन यादव रविवार की सुबह अपने सात वर्षीय भांजा अस्मित और 12 वर्षीया भांजी मुस्कान को बाइक से बैठाकर वाराणसी जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे सादात थाना क्षेत्र के चेफ़वां बड़ागांव निवासी बाइक सवार अखिलेश यादव (18) पुत्र मुन्नीलाल उर्फ लालमनि यादव से प्यारेपुर साधु कुटी के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही कुंदन के दोनों छोटे भांजे चोटिल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने तीनों घायलों को मिर्जापुर पीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने कुंदन यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों बच्चों की मरहम पट्टी किया गया। वहीं सैदपुर सीएचसी से अखिलेश यादव को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। दोनों ही मृतकों के परिजन रोने बिलखने लगे। उधर मृतक कुंदन की माता उर्मिला यादव, पिता श्यामलाल यादव रोते बिलखते मिर्जापुर पीएचसी पहुंचे तो पुत्र का शव देखकर करुण क्रंदन करने लगे, जिससे सभी की आंखें भर आई।कुंदन की शादी अभी बीते 22 जनवरी को आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरा, फ़ुलाइच बोंगरिया की मंजू यादव के साथ धूमधाम के साथ हुई थी। मंजू के हाथ की मेंहदी का रंग अभी छूटा भी नहीं था तभी उसका सुहाग उजड़ गया। वहीं मृतक अखिलेश 12वीं का छात्र था, जो अपने पिता के तीन पुत्रों में सबसे छोटा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक कुंदन के चचेरे भाई विक्रम यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है।
