गाज़ीपुर । सरकारी प्राथमिक स्कूलों में सभी बच्चों के ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी न बन पाने के कारण बीएसए हेमंत राव ने सभी शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारियों को शासन के आदेश के क्रम में वेतन रोक दिया है। वहीं ये कार्यवाही अपार आईडी बनाने की अंतिम तारीख पांच फरवरी बीत जाने के बाद की गई है। खंड शिक्षा अधिकारियों को अब शीघ्र तय तिथि में ही छूटे बच्चों की अपार आईडी बनवानी होगी। इसके बाद ही वेतन जारी होगा।बीएसए गाजीपुर हेमंत राव ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, समन्वयक एम आई एस को पत्र जारी करते हुए कड़े निर्देश दिए है कि सरकारी स्कूलों के सात लाख से अधिक बच्चों की अपार आईडी के सापेक्ष जो प्रगति बनानी है वो संतोष जनक नहीं है, सभी क्षेत्र में ये रिपोर्ट 50 प्रतिशत से नीचे हैं और प्रदेश में गाजीपुर नीचे से तीसरे रैंक पर है जो ठीक नहीं है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देश दिया है कि आगामी दो कार्यदिवस में अपने अपने सभी सरकारी, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों का अपार आईडी सृजन के कार्य पूर्ण करके अपने स्पष्टीकरण के साथ कार्यालय में दें अन्यथा सारी जिम्मेदारी संबंधितों की ही होगी। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस पत्र की कॉपी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के साथ सभी संबंधितों को भेज दिया है। बता दें कि अपार आईडी से सभी छात्रों की डिटेल एक ही जगह उपलब्ध रहेगी और इसका फायदा छात्रों को होगा।
