गाजीपुर । पंचायत सहायक कल्याण समिति ब्लॉक – सदर , जिला- गाजीपुर का कार्यकारिणी का चुनाव सकुशल संपन्न किया गया जिसमें सर्वसम्मती से अध्यक्ष हेमंत कुमार (धावा ), वरिष्ठ उपाध्यक्ष- कनकलता(बक्सुपुर), उपाध्यक्ष – ज्योति प्रभाकर (बवाड़ा), महामंत्री सरिता यादव(जैतपुरा), कोषाध्यक्ष- शोभनाथ राम (नेवादा), सचिव – रीना यादव (बकुलियापुर) ,संपन्न कराने में ग्राम पंचायत अधिकारी- श्री शिव प्रकाश त्रिपाठी(ADO प्रभारी), पंचायत सहायक संघ के जिला अध्यक्ष भीम प्रजापति, सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष- जयप्रकाश उपस्थित रहे। इस बीच सभी निर्वाचित सदस्यों को अपने पदीय दायित्वों का शपथ दिलाया गया। शपथ ग्रहण के बाद नई कार्यकारिणी ने अपने-अपने पदीय दायित्व के प्रति कार्य करने का भरोसा दिलाया। निर्वाचन में उपस्थित पंचायत सहायक संघ के जिला अध्यक्ष भीम प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष- रोहित राव,जिला संगठन मंत्री- राहुल गौतम , कासिमाबाद पंचायत सहायक- रवींद्र जी एवं ब्लॉक सदर के सभी पंचायत सहायक उपस्तिथ रहे।
