
गाजीपुर । धुवार्जुन निवासी प्रख्यात हास्य कवि डॉ. अशोक राय अज्ञान की माता इंद्रावती राय का बीते 31 जनवरी को निधन हो गया। कुछ दिनों पहले उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी, जिससे वह अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन पर नामचीन कवियों, साहित्यकारों और प्रबुद्धजनों ने गहरा दुःख जताया है। उनकी पुण्य स्मृति में 12 फरवरी को ब्रह्मभोज एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नामी गिरामी कवि, साहित्यकार और प्रबुद्धजन हिस्सा लेंगे। इसी कड़ी में उनके पैतृक गांव धुवार्जुन स्थित आवास पर पहुंचकर शोक जताने वालों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, प्रख्यात कवि डॉ. जयशंकर राय जय, हास्य कवि झगड़ू भइया, डॉ. ज्ञानचंद्र गुप्ता, डंडा बनारसी, ओमप्रकाश चौबे उर्फ ओम धीरज, रामजी राय, जयनारायण राय, वीरेन्द्र कुमार आदि रहे।